
अशाेेेक यादव, लखनऊ। लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कई तरह की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। दिल्ली सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी।
साथ ही केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका देते हुए इसपर 70% अतिरिक्त कोरोना टैक्स लगाने की घोषणा कर दी। नया कर खुदरा मूल्य पर लागू होगा।
दिल्ली सरकार ने सोमवार रात बड़ा फैसला लेते हुए शराब के रेट में 70 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी। दिल्ली सरकार ने यह टैक्स ‘स्पेशल कोरोना फीस’ के तहत बढ़ाया है। बढ़े हुए दाम मंगलवार से लागू हो जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स की घोषणा की है यानी दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती होगी, वो मंगलवार से 1700 रुपये की मिलेगी।
इससे पहले सोमवार दिनभर शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर हैं पर शराब के शौकीनों को बस बोतल दिखाई दे रही थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat