
राहुल यादव, कानपुर नगर ।
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि कानपुर में आज और 12 पॉजिटिव केस कोरोना के आने पर जो स्थिति सामने आई है.
जिसके के मद्देनजर लॉक डाउन व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेगी। इसे और शक्तिशाली ढंग से लागू किया जाएगा।
रविवार को मुख्यमंत्री की VC के माध्यम से की गयी जनपदों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि
आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत मात्र door to door डिलीवरी ही अनुमन्य होगी।
लॉक डाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय (केंद्र/राज्य सरकार के) यथावत बंद रहेंगे।
औद्योगिक इकाइयों में आवश्यक वस्तुयों के उत्पादन(नगर सीमा के अंदर) को छोड़कर पहले की भांति बंद रहेगी।
किंतु अन्य आवश्यक सेवाओं के मामलों में शासन से प्राप्त अग्रिम आदेशों के क्रम में अलग से निर्णय लिया जाएगा।
हॉट स्पॉट क्षेत्रों की दुकानों एवं आवाजाही पर पूर्व की भांति बंद रहेगी। इन क्षत्रों में सुरक्षा, डोर स्टेप डिलीवरी व सैंपलिंग जारी रहेगी।
बफर जोन के अंतर्गत पूर्व वत निर्णय लागू रहेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat