
अशोक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण से बढ़ते हुए खतरे को रोकने के लिए प्रशासन ने फायर टेंडर की गाड़ियों से सैनिटाइजिंग का अभियान शुरू कर दिया है। आज हजरतगंज में सैकड़ों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को शहर भर में सैनिटाइजिंग के लिए रवाना किया गया है।
इस अभियान में नगर निगम की टीम के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरे शहर में चौक चौराहों हॉस्पिटल और तमाम जगहों पर सैनिटाइजिंग का कार्य करेंगे।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज सैकड़ों गाड़ियों को हजरतगंज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अभियान में नगर निगम, फायर विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस के लोग शामिल है।
यहां टीम शहर भर में सभी चौराहों हॉस्पिटलों और अन्य जगहों पर सेनेटराइजिंग का कार्य करेगी, इसके अलावा नगर निगम की टीम शहर में साफ-सफाई का भी जायजा लेगी।
अधिकारियों के मुताबिक सैनिटाइजिंग का कार्य शहर में प्रतिदिन किया जाएगा जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके, इसके लिए नगर निगम, फायर विभाग और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तैयार की जा चुकी है। जो शहर भर में प्रतिदिन सैनिटाइजिंग का काम करेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat