
अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन का आज सांतवा दिन है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है। इसके बाद भी निजामुद्दीन के मरकज तब्लीगी जमात में लोग शामिल हुए हैं।
यूपी के सीएम योगी मंगलवार को कोरोना के खतरे को रोकने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे । लेकिन कुछ देर वहां रुकने के बाद वह लखनऊ लौट आये हैं। उन्होंने मेरठ और आगरा का दौरा भी रद्द कर दिया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के आयोजन को लेकर सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करने वापस लखनऊ पहुंच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए आयोजन में उत्तर प्रदेश के कौन लोग शामिल थे, इसकी जल्द से जल्द सूची बनाई जाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat