
अशोक यादव, लखनऊ: BCCI ने कोविड-19 महामारी के लिए प्रधानमंत्री के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 51 करोड़ रुपए दिए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
गांगुली ने लिखा, “बीसीसीआई और उससे संबंधित राज्य क्रिकेट संघ ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति में राहत निधि’ फंड में कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए 51 करोड़ रुपए का दान दिया है।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से निपटने के उपायों में सरकार की मदद के लिए आगे आएं और विशेष रूप से गठित निधि में स्वेच्छा से अंशदान करें।
पीएम मोदी ने 28 मार्च, शनिवार को ट्वीट के जरिए यह अपील करते हुए कहा,“देशभर से लोगों ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति में राहत निधि’ यानी ‘पीएम केयर्स फंड’ का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat