Breaking News

पटना में राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ की बैठक पर तेजस्वी का सवाल : नीतीश जी आप के ‘संघ मुक्त भारत’ का क्या हुआ ?

पटना : राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ बैठक [14 – 15 फरवरी ] में सोमवार को हिस्सा लेने के लिए मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं. ये बैठक पटना में संघ कार्यालय में आयोजित की गयी है. संघ की बैठक में लोकसभा चुनाव और केंद्रीय बजट और पूरे देश में उस पर आम लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि बिहार में जब से भाजपा सत्ता में वापस आयी है.आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का राज्य का दौरा कुछ अधिक हो गया है. भागवत एक बार फिर सोमवार को राज्य के दस दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. भागवत अपने प्रवास के दौरान राज्य के कुछ जिलों का दौरा करेंगे. बिहार में आरएसएस नेता मोहन सिंह की मानें तो संघ प्रमुख लोगों से गाय और उन्नत खेती पर  बातचीत करेंगे. इसके अलावा किसानों के साथ जैविक खेती , गोवंश संवर्धन और ग्रामीण विकास के मसले पर चर्चा करेंगे.

इस बीच संघ प्रमुख के दौरे को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरा की एक सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि आप के ‘संघ मुक्त भारत’ का क्या हुआ ? तेजस्वी ने कहा कि संघ प्रमुख बिहार में अपनी यात्राओं और नीतीश की कमज़ोरी का फायदा उठाकर आएसएस पैर पसार रहा है. वही भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राजद समेत सभी पार्टियों में घबराहट दिखाता है कि आम लोगों का संघ के प्रति झुकाव बढ़ रहा है.

 

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...