
अनिल कुमार, लखनऊ: भारत में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है। आज 30 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से 17 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई जबकि रहत की बात यह है की 67 लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बुधवार से 21दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है।
इन सब के बीच, सरकार ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के पीएम गरीब कल्याण योजना पैकेज की घोषणा की है। इसमें गरीबों, जरूरतमंदों, महिलाओं, दिव्यांगों समेत लगभग सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की।
इसके अलावा, संगठित क्षेत्र के कामगारों को ध्यान में रखते हुए सरकार कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्य निधि खाते में अगले तीन महीने पैसे जमा करेगी। सरकार नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के हिस्से का भुगतान करेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat