
अनिल कुमार, लखनऊ: अमेरिका में कोविड-19 से प्रभावित होने के मामलों की संख्या 82,404 तक पहुँच गई है। इस तरह अमेरिका ने संक्रमितों की संख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।
अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या पर काबू पाने के लिए देश के अधिकतर हिस्सों को लॉक डाउन कर रखा है। जिससे कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कम की जा सके।
जॉन हॉपकिंग विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के अनुसार इस संक्रमण से प्रभावित होने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में अबतक 82,404 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
जबकि चीन में 81,782 और इटली में 80,589 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 1100 लोगों की मौत हो चुकी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat