
लखनऊ, 21 मार्च। ओडिशा के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलकानगिरि और आसपास के इलाकों में भूकंप से अब तक किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है।
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा कि भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगभग 42 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था। अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह 11.15 बजे महसूस किया गया।
मलकानगिरि के जिला कलेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat