ब्रेकिंग:

दिल्ली हिंसा पर अरविंद केजरीवाल की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आने के खिलाफ जामिया और JNU के छात्रों और पूर्व छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आने के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों और पूर्व छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकरियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें की और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। जामिया कोर्डिनेशन कमेटी और एलुमनी असोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों मंगलवार देर रात साढ़े 12 बजे केजरीवाल के आवास का घेराव करने का आव्हान किया और आरोप लगाया कि पिछले तीन दिनों से राजधानी में खुलेआम हिंसा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कोई जिम्मेदारी वाला बयान नहीं है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि हिंसा में शामिल गुंडों के खिलाफ केजरीवाल को अवश्य कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हिरासत में लिए गए लोगों को सिविल लाइन थाने ले जाया गया था। हिरासत में लिए छात्रों और पूर्व छात्रों को छोड़ दिया है। इनमें से कुछ घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। कोर्डिनेशन कमेटी ने हिंसा के खिलाफ आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आव्हान किया है

Check Also

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट : भारतीय रेलवे के माध्यम से क्षेत्रीय पहचान का उत्सव मनाना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना स्थानीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com