
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश की सोनभद्र की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडार मिला है। इसकी पुष्टि हो चुकी है और अब नीलामी की प्रकिया शुरू की जाएगी। इसी के साथ सोनभद्र में यूरेनियम के भी मिलने की संभावना जताई गई है। अगर ऐसा हुआ तो सोनभद्र में ‘सोने पर सुहागा’ हो जाएगा
दरअसल, सोनभद्र के खनिज अधिकारी के के राय ने बताया कि जिले में यूरेनियम का भी भंडार होने की संभावना है, जिसकी तलाश में केंद्रीय और अन्य टीम लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि भूतत्व और खनिकर्म विभाग और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम इस कार्य में लगी हुई है।
सोनभद्र के सोन पहाड़ी और हरदी इलाके के लोग बहुत खुश हैं। प्रशासन की रिपोर्ट के बाद पूरा जिला मालामाल हो सकता है. यहां की दो पहाड़ियों में सोने, यूरेनियम समेत कई धातुओं और अयस्कों का बड़ा भंडार है। सोने का भंडार सुनकर तो लोग चौंक गए।
सोनभद्र के सोन पहाड़ी और हरदी इलाके के लोग बहुत खुश हैं। प्रशासन की रिपोर्ट के बाद पूरा जिला मालामाल हो सकता है। यहां की दो पहाड़ियों में सोने, यूरेनियम समेत कई धातुओं और अयस्कों का बड़ा भंडार है। सोने का भंडार सुनकर तो लोग चौंक गए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat