
लखनऊ।
वकीलों की हड़ताल के चलते 2 जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड कार्ड और शत्रु संपत्ति मामले में फंसे रामपुर सांसद आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम खां व पत्नी तजीन फातमा की अग्रिम जमानत पर आज यानी बुधवार को सुनवाई होगी।
अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अब यह सुनवाई आज होगी।
बता दें कि भाजपा के नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम खां के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आजम खां, डॉ. तंजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में सपा सांसद आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तंजीन फात्मा की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
इसके अलावा पैन कार्ड और शत्रु संपत्ति के मामले में भी सपा सांसद आजम खां और विधायक अब्दुल्ला आजम ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इन मामलों में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat