
पुलवामा।
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मारे गए तीनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े हुए थे।
इनकी पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल बट और उजैर अमीन बट के तौर पर हुई है। ये तीनों स्थानीय आतंकी हैं। जहांगीर पहले हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में था और करीब डेढ़ माह पहले ही यह अंसार गजवातुल हिंद में शामिल हुआ था।
दरअसल सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीनों को मार गिराया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat