बिधूना, औरैया । दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव ढिकियापुर कंचौसी बाजार निवासी राजेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र कृष्णकांत की विगत एक दिन पहले प्राथमिक विद्यालय ढिकियापुर कंचौसी बाजार में कार्यरत अध्यापक आदित्य की लापरवाही के कारण डंडा लेकर दौड़ाने के दौरान बांया पैर टूटने से गंभीर हालत हो गई थी।उक्त बच्चे का पिता बेहद गरीब है,मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है,इस संबध में पीड़ित परिवारीजनों ने बताया कि अध्यापक सुबह घर पर आकर सीधे धमकाने लगा और सीधे तौर पर कहा कि पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र तुरन्त वापस लेलो मेरे बारे में तुम जानते नही हो ,ऐसे प्रार्थना पत्रो से कुछ नही होने वाला अगर प्रार्थना पत्र वापस नही लिया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है।बच्चे के पैर में फ्रेक्चर होने से पूरी पढाई भी प्रभावित हो गई है। लड़के की मां ने बताया कि पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है,अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हुई है. इस संबंध में चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने बताया पीड़ित पक्ष को बुलाकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं।
Check Also
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat