Breaking News

बिजली की अंधाधुंध कटौती से परीक्षार्थी परेशान

इटावा । उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं बिल्कुल करीब बिजली की अंधाधुंध कटौती परीक्षार्थी परेशान। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आने से परीक्षार्थी रात दिन पढ़ने में लगे रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इन दिनों पूरे वर्ष के कोर्स में महत्वपूर्ण कोर्स को समझने रटने में बच्चे लगे है। इसे विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या उदासीनता कि शासन तहसील स्तर पर कम से कम 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति का दावा करता है मगर यहां धरातल पर मुश्किल से 16 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। विद्युत कटौती और आंख मिचौली से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक परीक्षाएं हों तब तक कटौती रहित विद्युत आपूर्ति की जाय।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...