Breaking News

राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर कार्यवाही शून्य, विभाग लीपापोती में जुटा

इटावा । 27 जनवरी को ब्लॉक के एक पंचायत सेक्रेटरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को मेज पर मेजपोश के तरीके से प्रयोग किया गया। इस सबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी पी एन यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को नियमानुसार शाम को समय से उतार लिया गया तथा झंडा कुछ गीला होने के कारण फंगस ना हो जाये इसलिए सूखने के लिए मेज पर पसारा गया था। पंचायत सेक्रेटरी ने किनारे पर रखकर अपना लिखापढ़ी का काम किया है। यहां पर स्पष्ट है कि पंचायत सेक्रेटरी को राष्ट्रीय ध्वज के गलत तरीके से प्रयोग करने पर लीपा पोती की जा रही है। 26 जनवरी को मौसम पूरी तरह से साफ था आखिर राष्ट्रीय ध्वज गीला कैसे हो गया।तथा मेज पर पसार कर यदि सुखाया जा रहा था तो।पंचायत सेक्रेटरी ने गीले ध्वज पर आखिर अपनी फाइल वा कागज रखकर कैसे काम किया। बहरहाल कुछ भी हो खण्ड विकास अधिकारी के पास इन सवालों के कोई जबाव नही है। यदि अधिकारी इस तरह के कारनामों में भी कार्यवाही करने से बचेंगे तो यह गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे मामले में लीपा पोती करना आखिर कहां तक ठीक है। इस प्रकरण को जिलाप्रशासन को गम्भीरता से लेना चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...