कियारा आडवाणी अपनी सेक्सी और ग्लैमरस लुक से हमेशा फैंस को दीवाना बनाती हैं। वो चाहे गाउन हो या शार्ट क्रॉप टॉप कियारा हर आउटफिट में लाजवाब नजर आती हैं। कबीर सिंह की सफलता के बाद से कियारा इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में शिखर पर हैं। हाल ही में कियारा ने हॉट एंड सेक्सी लुक में फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में कियारा एक दम अलग आउटफिट में नजर आईं हैं।कबीर सिंह में अपने ट्रेडिशनल लुक से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली कियारा ने कभी वेस्टर्न और मॉडर्न ड्रेस पहनने से गुरेज नहीं किया। बिकनी से लेकर स्पोर्ट्स ब्रा तक इस रॉक एक्ट्रेस की तस्वीरें बेहद सेक्सी लगती हैं। कियारा हर बार नए अंदाज में फैशन को नया लुक देते हुए उसे सिरे चढ़ाती है।
हाल ही में कियारा इटली में एक कॉमर्शियल फोटोशूट के लिए फ्लोरेंस पहुंची तो उनके फैशन सेन्स का अंदाज काफी अलग था। कियारा ने अपने ट्रेवल को काफी एन्जवॉय किया और अपने फैंस के लिए लगातार इटली से अपने पिक्चर्स शेयर करती रहीं। फोटोज में कियारा आर्नो रिवर में जबरदस्त पोज दे रही हैं, इस दौरान कियारा ने फ्लोरल प्रिंट वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है। कियारा गोल्ड हुप्स, लिपबाम और सिंपल मैकअप के साथ फ्रेश स्किन में अपनी लुक को कम्पलीट कर रही है। कियारा ने पोस्ट में कैप्शन कर लिखा, आर्नो रिवर में मिलीनियल से मिडेवल तक। फोटोज शेयर करते ही कियारा को नेटीजन के कमेंट आने शुरू हो गए। सिर्फ एक घंटे में ही कियारा को 4 लाख फैंस के लाइक्स मिले। इंस्टा पर उनके एक फैन ने लिखा, आप बहुत क्यूट और ब्यूटीफुल लग रही हैं, यह बहुत अमेजिंग है, इसे यूं ही बनाए रखिए। अन्य फैंस ने कियारा के हॉट अवतार के लिए उनको फायर और हार्ट शेप पोस्ट किए हैं।
कियारा आडवाणी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें तस्वीरें
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat