गुजरात में बीजेपी सरकार के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक तरफ जीएसटी की विरोध पर व्यापारी सड़कों पर उतर सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच एक आंगनवाड़ी महिला ने बीजेपी नेता पर बलात्कार का आरोप लगाकर सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है. पीड़िता ने 11 महीनों से रेप किए जाने की बात कही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने नर्मदा जिले के बीजेपी महामंत्री जयंती तावड़े पर रेप का आरोप लगाया है. आरोपी नेता जिले के दबंग लोगों में से एक है. पीड़ित महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. उसने बताया की आरोपी अक्सर आंगनवाड़ी में आकर अपनी दबंगई दिखाता था. वह पिछले 11 महीनो ने लगातार उसका यौन उत्पीड़न करने में लगा हुआ था.
आरोपी नेता ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी. पीड़िता ने पहले आरोपी की इस बात को मानने से इंकार कर दिया. इस वजह से गुस्साए आरोपी ने पीड़िता की सरकारी नौकरी से निकलवाने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी थी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat