Breaking News

बारिश पर आस्था भारी, नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन

वाराणसी: वाराणसी में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का दर्शन किया। इस दौरान बारिश पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी दिखी। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन की मान्यता है। वाराणसी में इनका मंदिर अलइपुर क्षेत्र में वरुणा नदी के किनारे स्तिथ है। नवरात्री के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भी भक्तो की खूब परीक्षा ली। लेकिन बारिश पर आस्था भारी रही। श्रद्धालु रेनकोट और छाता लेकर मंदिर पहुंचे। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठा। माना जाता है कि मां शैलपुत्री महान उत्साह वाली देवी और भय का नाश करने वाली है। इनकी आराधना से यश, कीर्ति, धन और विद्या कि प्राप्ति होती है और इनकी पूजा मात्र मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। मान्यतानुसार जगदम्बा मां शैलपुत्री स्वरुप मे पर्वत राज हिमालय के घर मे पुत्री रूप में अवतरित हुई थी और कालांतर मे जगदम्बा इसी स्वरुप मे पार्वती के नाम से देवाधिदेव भगवान शंकर की अर्धांगनी हुई।  नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन की मान्यता है। वाराणसी में इनका मंदिर अलइपुर क्षेत्र में वरुणा नदी के किनारे स्तिथ है। नवरात्री के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भी भक्तो की खूब परीक्षा ली। लेकिन बारिश पर आस्था भारी रही। श्रद्धालु रेनकोट और छाता लेकर मंदिर पहुंचे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...