Breaking News

अवैध निर्माण की शिकायत करना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने जमकर की तोड़फोड़

लखनऊ। राजधानी में पुलिस की शह पर दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहें हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को थाना बाजार खाला में देखने को मिला है, जहां राज गार्डन के मालिक और उनके गुंडों ने दबंगई दिखाते हुए हाथों में हथियार व लाठी-डंडे लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। वहीं इन दबंगों की दबंगई का एक वीडियो भी सामने आया है। पूरे मामले में बता दें कि थाना बाजार खाला क्षेत्र में सड़क पर अवैध निर्माण करने की शिकायत एलडीए और पुलिस को पीड़ित परिवार को भारी पड़ गया।  जिसके चलते शिकायत से नाराज गार्डन मालिक आरिफ हसन और एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल दिया और साथ ही घर के सामान की तोड़फोड़ व लूटपाट भी की। वहीं इस घटना का पूरा वाक्या पीड़ित परिवार के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया की किस तरह से दबंगों ने घर पर जमकर पथराव किया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा ही पीड़ित परिवार के 4 लोगों को थाने में बंद कर दिया। देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से पुलिस और दबंगो की मिली भगत के चलते आम आदमी का जीना दुशवार हो रहा है। उस तरह से पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...