कॉलिन डी ग्रैंडहोम (59) और टॉम ब्रूस (53) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 कब्जा जमा लिया है। दोनों टीम के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि पहला मैच न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने दो गेंदे शेष रहते ही चार विकेट से यह मैच अपने नाम कर ली। श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 30 गेंद पर 39 रन की पारी खेली।
इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 37 और सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से सेठ रेंस ने तीन और टिम साउदी व स्कॉट कुगलेइजन ने दो-दो विकेट लिए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 कब्जा जमा लिया है। दोनों टीम के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि पहला मैच न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 161 रन बनाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat