थिम्पू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की रॉयल युनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग कड़ी मेहनत करके इस हिमालय क्षेत्र के देश को और ऊंचाई तक ले जाएं. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए इससे अच्छा मौका और नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा भूटान दौरा है और दोबारा सत्ता संभालने का बाद यह पहला मौका है. पीएम मोदी ने भूटान की राजधानी थिंपू स्थित युनिवर्सिटी के छात्रो से कहा, अपनी मेहनत के दम पर भूटान नई ऊंचाइयों को छू रहा है, आपके भारतीय दोस्त न सिर्फ आपको देखते हैं और न सिर्फ खुशी से गर्व करते हैं वह आपसे सीखते हैं और आपके साझीदार भी हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया पहले से ज्यादा मौके दे रही है. आपके पास कुछ अलग करने की संभवाना और शक्ति है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करेगा. अपने अंदर की आवाज को पहचानिए और इसके साथ पूरी लगन से जुट जाइये’.
भारत के अतंरिक्ष कार्यक्रम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भूटान भी अपना सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह बहुत खुशी की बात है कि भूटान के युवा वैज्ञानिक भारत जाएंगे और वहां पर सैटेलाइट की डिजाइन और लॉचिंग पर काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि वह उम्नीद करते हैं कि यहां बैठे छात्रों में से कोई वैज्ञानिक, इंजीनियर और आविष्कारक बनेगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अपनी किताब एग्जाम वॉरियर्स का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने परीक्षा के भय से बाहर को छात्रों को सीख दी है. उन्होंने कहा, ‘क्या मैं एक बात बता सकता हूं? इसमें ज्यादातर बातें भगवान बुद्ध की दी हुई शिक्षाओं पर मैंने लिखी हैं खासकर सकारात्मकता का महत्व, डर से बाहर आना, वर्तमान में जीना जैसी बातें हैं. आपको बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के पीएम से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान 10 समझौंते पर हस्ताक्षर किए गए. इसमें स्पेस रिसर्च, उड्डयन, आईटी, ऊर्जा और शिक्षा शामिल हैं. इससे साथ ही पीएम मोदी ने भूटान में रूपे कार्ड को भी लांच किया है. आज शाम तक वह भारत वापस आ जाएंगे.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat