नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से मचे सियासी भूचाल के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीरी लड़कियों पर दिए गए बयान पर नया बवाल खड़ा हो गया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीएम खट्टर के बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हे नालायक तक कह दिया। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि पूरा देश उनके साथ है। लेकिन एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहा है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इतना ही नहीं मालीवाल ने हरियाणा मुख्यमंत्री के बयान को वाहियात बताते हुए कहा कि, ‘ये मुख्यमंत्री होकर सड़क छाप रोमियो जैसी भाषा बोल रहे हैं। महिला इनके लिए केवल एक वस्तु है।‘ शर्म आनी चाहिए,इस वाहयात बयान पे! सड़क छाप रोमीओ की भाषा मुख्यमंत्री बोल रहा है!
महिला इनके लिए वस्तु है! पीएम कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं की पूरा देश उनके साथ है, तब ये नालायक सीएम अभद्र बातें कर हिंसा भड़का रहा है! इनपे हर हाल में एफआईआर होनी चाहिए! आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा था कि, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से बहू लाएंगे। आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे।’वैसे ये पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री खट्टर ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी उन्होने रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कहा था कि, ‘रेप और छेड़छाड़ की 80-90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं। कपल काफी वक्त साथ घूमते हैं और एक दिन लड़ाई हो जाती है तो एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया।’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat