आप सोचते होंगे, वाइन से भला क्या फायदा. मगर आपको बता दे, वाइन चेहरे को खूबसूरत बनाती है. वाइन चेहरे के खोते ग्लो को वापिस लाती है. बढ़ती उम्र के लक्षण सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देने लगते है. चेहरे पर बारीक़ रेखाएं, झाइयां, दाग-धब्बे, चेहरे की रंगत फीकी होना आम है.
इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आप रेड वाइन का इस्तेमाल कर सकते है. घर में रेड वाइन ला कर आप स्किन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते है. रेड वाइन फेस पैक लगाने से चेहरे की रंगत निखरने के साथ-साथ दाग-धब्बे भी चले जाते है. इसे लगाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नई सेल्स बनने में मदद करता है.
घर पर फेस पैक बनाने के लिए आधा कप रेड वाइन और दो या तीन चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. दोनों को एक बाउल में मिला कर पेस्ट बना ले. अब इसे चेहरे पर लगा ले. आधे घंटे बाद चेहरा साफ पानी से धो ले. यह उपाय करने से स्किन में आप बदलाव महसूस करेंगे. इस पैक को सप्ताह में दो बार से अधिक न लगाए.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat