गोरखपुर। पिपराइच इलाके के कोआपरेटिव स्कूल स्थित दफ्ती फैक्टरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक घायल हो गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पिपराइच कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उपनगर वार्ड नम्बर 8 निवासी सूर्यमणि गुप्ता शनिवार की रात अपने पिता हरिवंश गुप्ता को कोआपरेटिव इण्टर कालेज के पास बने नये घर पर ले जाकर पहुंचाया। वह वहां से घर बाइक से घर लौट रहा था। रात कोआपरेटिव स्कूल स्थित दफ्ती फैक्टरी के पास पहुंचा था कि किसी तेज गति के अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी।
जिससे वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढ़े में औंधे मुंह जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगी और गड्ढ़े का गंदा पानी भी इस दौरान उसके पेट में चला गया। वह घायलावस्था में बाइक समेत गड्ढ़े में गिरा कराह रहा था कि इस बीच उधर से अंडा बेचकर ठेला सहित लौट रहे दुकानदारों की नजर उस पर पड़ी। दुकानदारों ने उसे फौरन गड्ढे से बाहर निकाला। युवक कस्बे का था इसलिए उसकी फौरन ही पहचान हो गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। इसके बाद उसे सीएचसी पिपराइच ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। देर रात युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					