लखनऊ। राजधानी में रविवार को एक मीट कारोबारी ने शंकर राजू नाम के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मछली कारोबारी ने राजू के दोनों हाथ बांके से काट दिये। राजू का कसूर बस इतना था कि उसने मछलियां बेचने से मना कर दिया था। बुरी तरह से घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुर्दही बाजार इलाके में एक मछली कारोबारी शंकर राजू नाम के युवक से मछलियां बिकवाना चाह रहा था। राजू ने उसकी बात नही मानी। जिस वजह से कारोबारी गुस्सा आ गया और उसने बांके से उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में युवक के दोनों हाथ बुरी तरह से कट गए। पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने राजू को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों ही लोग अगल-बगल गांव के रहने वाले थे। उनके बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसी वजह से आरोपी मीट कारोबारी ने बांके से युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि अभी उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। अगर कोई शिकायत करेगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					