जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से राज्य छोड़ने के परामर्श के बाद श्रद्धालुओं ने आज यात्री निवास आधार शिविर से लौटना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा में कटौती कर जल्द से जल्द राज्य छोड़ने की सलाह दी थी। इसके बाद यात्री निवास आधार शिविर से श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा भोले नाथ के दर्शन किए बिना ही लौटना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाये गये कई लंगर वालों ने भी इसे “बंद” कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से खराब मौसम की चेतावनी और सलाह के बाद अमरनाथ यात्रा को पहले ही चार दिन के लिए एक से चार अगस्त तक निलंबित कर दिया गया था।
यात्रा को स्थगित किए जाने के एक बाद राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी थी। इसके बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने गंतव्य के लिए प्रस्थान शुरू कर दिया। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा में कटौती कर जल्द से जल्द राज्य छोड़ने की सलाह दी थी। इसके बाद यात्री निवास आधार शिविर से श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा भोले नाथ के दर्शन किए बिना ही लौटना प्रारंभ कर दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat