फिल्में हमारे मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं लेकिन ये फिल्में कभी-कभी जी का जंजाल भी बन जाती हैं। हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अर्जुन पटियाला की। फिल्म के एक सीन में सनी लियोन एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपना नंबर देती नजर आ रही हैं। यह नंबर दिल्ली निवासी पुनीत अग्रवाल का है। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने उस नंबर को सनी का असली नंबर समझकर उसपर कॉल लगाना शुरू कर दिया।कॉलर हर बार पुनीत से सनी लियोन से मिलाने की बात कर रहे हैं और वीडियो कॉल करने को कह रहे हैं। पुनीत के मना करने पर कॉलर अश्लील बातें कर रहे हैं, इतना ही नहीं, उनके साथ गाली-गलौज भी की गई।
इससे तंग आकर पुनीत ने दिल्ली के मौर्या एंक्लेव थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।डीसीपी विजयंता आर्या का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। पुलिस मामले में एक्सपर्ट की राय लेकर जांच कर रही है। लोगों को हुई इस गलतफहमी का पूरा खामियाजा अब पुनीत को भुगतना पड़ रहा है और अब वह इस मामले को कोर्ट में ले जाने की सोच रहे हैं। फिल्म के एक सीन में सनी लियोन एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपना नंबर देती नजर आ रही हैं। यह नंबर दिल्ली निवासी पुनीत अग्रवाल का है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat