Breaking News

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- आपने तो जय श्री राम को कब्जे में ले लिया है

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. विनियोग विधेयक पर हुई बहस के जवाब की शुरुआत में गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को उनके जन्मदिन की बधाई दी. फिर उन्होंने राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अच्छा मानसून आया है उसके लिए सबको बधाई. जो चिंता की लकीरें हमारे माथे पर आ रही थीं उनसे छुटकारा मिले उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई यह कह सकता हूं मैं? इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई कह सकता हूं मैं? उन पर तो आपका कब्जा नहीं है खाली, जय श्रीराम.सदन में जय श्रीराम की गूंज के बीच गहलोत ने विपक्ष में बैठी भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा कि अब जय श्रीराम जो हैं उस पर आपने कब्जा कर लिया.

क्या हमारे लोग खुश नहीं हुए जब मैं बोला जय श्रीराम? सब खुश होते हैं. पर दुर्भाग्य यह है कि आप कब्जा कर लेते हो. जैसे गांधी जी पर कर रहे हो, सरदार पटेल पर कर रहे हो, आंबेडकर साहब पर कर रहे हो. ये गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जय श्रीराम, श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम होता है. हम उनके नाम को भी लोगों के बीच इस रूप में ले जाएं कि लोगों में अशांति पैदा हो, गुस्सा पैदा हो.यह अच्छी बात नहीं है. दुर्भाग्य है कि जिस प्रकार से मैंने कहा जय श्रीराम.सब खुश हो गए चाहे पक्ष हो या विपक्ष या प्रदेशवासी हो. कोई अल्लाह हू अकबर बोल जाए और कोई एतराज करे या कहे कि आपको जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो वह गलत है. मन से कोई बोले तो अच्छी बात है. लेकिन जय श्रीराम को लेकर भी अगर हम इस प्रकार से माहौल बनाएंगे तो यह देश कहां जाएगा?

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...