दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह उमस भरी रही. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को मंगलवार दोपहर बाद उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. विभाग ने इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली – एनसीआर में 26 और 27 जुलाई को भी गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने कर्नाटक, केरल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम और पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट में कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. बुधवार को गोवा और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है.
जबकि कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी जबरदस्त बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम बंगाल में समान्य से तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को लेकर भी तेज बारिश का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार जारी अलर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों के अरब सागर के आसपास के इलाकों तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई जा रही है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat