जौनपुर। सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर विवाहित युवक व युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने घरेलू कलह के चलते आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस छानबीन कर रही है। खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर तरवां गांव निवासी सचिन तिवारी (23) पुत्र दिनेश दोपहर पत्नी अंजलि को चाय बनाकर लाने को कहा। उसके जाते ही उसने दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद अंजलि चाय बनाने के बाद देने के लिए आई तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद होने पर आवाज लगाई। भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका से घबरा उठी अंजलि शोर मचाने लगी। जुटे परिजनों व पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का ²श्य देख स्तब्ध रह गए।
कमरे की छत में लगे लोहे के हुक में गमछे से फंदे के सहारे सचिन की लाश लटकी थी। जीवित होने की उम्मीद में फंदा खोलकर परिजन आनन-फानन उसे उतारा और सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बदलापुर थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव में गुंजन (26) पत्नी संतोष पांडेय की लाश सुबह टिन शेड के बरामदे में लगी लोहे की पाइप में साड़ी के फंदे से लटकी दिखाई पड़ने से परिजन हतप्रभ रह गए। परिजनों ने पुलिस व मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले आ गए। मृतका इसी थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा निवासी अशोक शुक्ल की पुत्री थी। उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। चार साल पहले गुंजन ने जुड़वा बच्चों पुत्र शौर्य व पुत्री तान्या को जन्म दिया था। पति संतोष रोजी-रोटी के सिलसिले में पंजाब के लुधियाना व ससुर सभापति पांडेय मुंबई रहते हैं। मृतका घर पर सास दुलारी देवी व बच्चों संग रहती थी। मौके पर पहुंचे चैकी इंचार्ज घनश्यामपुर प्रेम शंकर सिंह के साथ फारेंसिक टीम ने मृतका का फिगर प्रिट लिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat