Breaking News

आज दिल्ली एनसीआर में दिन भर झमाझम बारिश की संभावना, तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पारा गिरने से सुबह का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. यहां कई इलाकों में मंगलवार रात बारिश के साथ हवाएं भी चलीं हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य औसत से तीन डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली एनसीआर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं गुरुवार को भी यहां बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस से राहत मिल गई है. दिल्ली में मॉनसून ने पांच जुलाई को ही दस्तक दे दी थी लेकिन उसके बाद इसकी बेरुखी बनी हुई थी, लेकिन लगता है कि अब यह बेरुखी समाप्त हो गई है. 

मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य औसत से तीन डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली एनसीआर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं गुरुवार को भी यहां बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस से राहत मिल गई है. दिल्ली में मॉनसून ने पांच जुलाई को ही दस्तक दे दी थी लेकिन उसके बाद इसकी बेरुखी बनी हुई थी, लेकिन लगता है कि अब यह बेरुखी समाप्त हो गई है.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...