ब्रेकिंग:

दमदार है अक्षय की मिशन मंगल का टीजर, विद्या,सोनाक्षी और तापसी संग खिलाड़ी कुमार रचेंगे इतिहास

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म मिशन मंगल का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर में अक्षय कुमार से लेकर विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा तक फिल्म के सभी स्टार्स नजर आ रहे हैं। इस टीजर को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-एक देश… एक सपना. एक इतिहास, भारत की मंगल ग्रह तक की सच्ची कहानी। टीजर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक रॉकेट स्पेस में भेजा जा रहा है, जिसके लिए पूरी टीम काफी तैयारियों में लगी है। टीजर की शुरुआत सेटेलाइट की एक झलक से होती है। इसके बाद सेटेलाइट को लॉन्च करते दिखाया जाता है, यह सीन काफी दमदार है। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट को एक-एक कर दिखाया जाता है। टीजर के अंत में लिखा आता है-आसमान ही सीमा नहीं है।

बता दें कि इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें सेटेलाइट के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई थी। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था, ऐसे अंडरडॉग्स की कहानी, जो इंडिया को मंगल ग्रह तक ले गए। ताकत, साहस और कभी हार न मानने की कहानी। मिशन मंगल, मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी। 15 अगस्त 2019 को आपके पास आ रही है।अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि यह फिल्म उन्होंने खासतौर पर अपनी बेटी के लिए की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था-मिशन मंगल फिल्म, मैं उम्मीद करता हूं कि जितना यह आपका मनोरंजन करती है उतना ही आपको प्रेरित करे। यह फिल्म मैंने खास तौर पर अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए की है ताकि उन्हें भारत के महान मंगल अभियान की सच्ची घटना के बारे में पता चल सके।श् बता दें कि यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है।

Loading...

Check Also

इंडियन आइडल में सुहैल ने रैपगिनी से अपने दादा के संगीत के सफर को किया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत का सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल, सोनी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com