पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट 2019-20 को स्वागत योग्य बताया. भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है. उन्होंने प्रदेश के लिए श्हर घर जल योजना की घोषणा का स्वागत किया. यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में पूर्व से ही सात निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने का निर्णय पर्यावरण के हित में है. स्वच्छ भारत मिशन का विस्तारीकरण करते हुए गांव में ठोस कचरा प्रबंधन लागू करने की व्यवस्था सराहनीय है.
जल संरक्षण का दृष्टिकोण स्वागत योग्य एवं प्रशंसनीय है. रेलवे की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जन-निजी-भागीदारी के तहत राशि उगाही की बात कही गयी है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि इससे यह संदेश न जाये कि रेलवे का निजीकरण किया जायेगा. उन्होंने प्रदेश के लिए श्हर घर जल योजना की घोषणा का स्वागत किया. यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में पूर्व से ही सात निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने का निर्णय पर्यावरण के हित में है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat