सीतापुर। जिले में कोतवाली इलाके के हरदोई सीतापुर मार्ग पर एक मोटरसाइकिल से जा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली गुरुवार दोपहर क्षेत्र के ग्राम महाबीरपुर निवासी निसार पुत्र बाबू अली (28) पत्नी सोफिया (25) और ग्राम गिरधरपुर निवासी अजयपाल पुत्र छोटेलाल (35) के साथ मोटरसाइकिल से मिश्रिख के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने आए थे। तीनों बाइक सवार अस्पताल से वापस लौट रहे थे।
शाम बाइकसवार सीतापुर-हरदोई मार्ग पर स्थित ग्राम जसरथपुर के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे पिकप लोडर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों बाइकसवार उछलकर दूर-दूर गिरे। निसार और उसकी पत्नी सोफिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अजय पाल को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी लेकर पहुंची जहां पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया वहीं गंभीर रूप से घायल अजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पिकप वाहन को कब्जे में ले लिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat