ढाका: शरीर पर पेड़ जैसी संरचना उभरने की वजह से ‘ट्री मैन’ के नाम से मशहूर बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल बजनदार ने सोमवार को कहा कि वह चाहता है कि उसके हाथ काट दिए जाएं ताकि उसे असहनीय दर्द से छुटकार मिल सके. आपको बता दें कि अब्दुल बजनदार बेहद अजबी बीमारी का शिकार हैं. इस बीमारी की वजह से उनके हाथ और पैर पर बार-बार पेड़ की शाखाओं जैसी आकृतियां उभर आती हैं. 2016 से लेकर अब तक अब्दुल बजनदार के 25 ऑपरेशन हो चुके हैं. डॉक्टरों को लग रहा था कि उन्होंने इस अजीब बीमारी को हरा दिया है लेकिन पिछले साल मई में हुई सर्जरी के बाद अब्दुल फिर ढाका स्थित क्लिनिक पहुंच गए.
बिगड़ती हालत को देखते हुए एक बच्चे के पिता 28 वर्षीय अब्दुल को इसी साल जनवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बार उनके हाथ पर पहले से भी लंबी पेड़ जैसी संरचनाएं उभर आईं हैं. उन्होंने कहा, “मैं और दर्द सहन नहीं कर सकता. मैं रात को सो नहीं पाता हूं. मैंने डॉक्टरों से कहा कि वे मेरे हाथ काट दें ताकि मुझे कुछ राहत मिल सके.” अब्दुल की मां अमीना बीबी उनकी इस गुहार का समर्थन करती हैं. उन्होंने कहा, “कम से कम उन्हें दर्द से तो निजात मिलेगी. यह नर्क जैसी स्थिति है.” आपको बता दें कि अब्दुल एक अजीब बीमारी एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसीफॉरमिस से जूझ रहे हैं. इस बीमारी को ‘ट्री मैन सिंड्रोम’ के नाम से भी जाना जाता है. अब्दुल बेहतर इलाज के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं.
ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मुख्य प्लास्टिक सर्जन समांथा लाल सेन ने कहा कि सात डॉक्टरों का एक बोर्ड मंगलवार को बजनदार की हालत पर चर्चा करेगा. अब्दुल की अजीब बीमारी जब सुर्खियों में आई थी तभी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनके मुफ्त इलाज का ऐलान किया था. अपने इलाज के पहले चरण के दौरान बजनदार अस्पताल के प्राइवेट विंग में करीब दो साल तक रहे थे. माना जाता है कि पूरी दुनिया में आधे दर्जन से भी कम लोग इस अजीब बीमारी के शिकार हैं. इससे पहले इसी अस्पताल ने साल 2017 में इस बीमारी से जूझ रही एक बांग्लोदशी लड़की का इलाज भी किया था. डॉक्टरों ने उसके सफल ऑपरेशन का ऐलान किया था. लेकिन बाद में लड़की के पिता का कहना था कि ऑपरेशन के बाद पहले से भी ज्यादा लंबी पेड़ जैसी शाखाएं निकल आईं हैं. इसके तुरंत बाद लड़की के घरवाले इलाज बीच में ही छोड़कर वापस अपने गांव चले गए थे.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat