Breaking News

CHSE Odisha Result 2019: आज जारी हो सकते हैं रिजल्ट, इस तरह से करें चेक

CHSE Odisha 12th result (plus 2 result): काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE Odisha) की ओर से 31 मई को 12वीं (plus 2 Result) के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ओडिशा 12वीं बोर्ड के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम जारी किए जाएंगे. जिन छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी है वे ओडिशा बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं बोर्ड (plus 2 board result) परीक्षा में 8 लाख से अध‍िक स्टूडेंट्स शामिल थे. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थी. पिछले साल 19 मई को 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट और 9 जून को आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्ट जारी किए गए थे. बता दें के 23 मई 2019 को ओडिशा बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोष‍ित किए गए थे. परीक्षा में 70.78 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 – सबसे पहले ओडिशा बोर्ड के आध‍िकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 – ओडिशा क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.
स्टेप 3 – नए विंडो पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4 – मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 5 – रिजल्ट डाउनलोड करें.
स्टेप 6 – रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...