सोनभद्र। सातवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा के स्टार प्रचारक व आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बभनी स्थित दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटरमीडिएट कालेज परिसर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरकर एक हो गए हैं। उनका एक मात्र उद्देश्य यही है कि नरेंद्र मोदी को पुनरू प्रधानमंत्री न बनने दिया जाए, लेकिन देश की जनता का मूड कुछ और है। कहा कि जाति-पाति के नाम पर वोट मांगने वाले अब बेदम हो गए हैं, उन्हें अपनी हार दिखने लगी है। निरहुआ ने कहा कि हम हिदुस्तान में पैदा हुए हैं और हम हिदुस्तानी हैं और मुझे इस पर गर्व है। जातिवाद का संगठन सही है, लेकिन जातिवाद का दुरुपयोग न करें।
धर्म के रास्ते पर चलने वालों का हम सम्मान करते हैं, लेकिन अधर्म के रास्ते पर चलने वालों के खिलाफ लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे। करीब 12 मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा व अपना दल (एस) के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को भारी मतों से जिताने की अपील की। अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह हमारे बड़े भाई हैं, जो बिरादरी को लेकर खड़े हैं और संगठन की बात करते हैं। कहा कि उन्हें बसपा से गठबंधन न करके अकेले दम पर चुनाव लड़ना चाहिए था। अपने संक्षिप्त संबोधन में निरहुआ ने अपने फिल्मों के कई प्रचलित गीतों को भी गाकर जनता का मनोरंजन किया। इस मौके पर विधायक हरीराम चेरो, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, प्रदेश सचिव शिवप्रसाद विश्वकर्मा, राकेश पांडेय, त्रिभुवन सिंह खरवार, प्रमोद दुबे, जवाहर जोगी, अनिल सिंह, मानसिंह, मीरा सिंह, जवाहर लाल पांडेय, देवनारायण सिंह आदि रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat