बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए 2018 बहुत अच्छा रहा है। इन दिनों अनुष्का फिल्मों से दूर है। आखिरी बार अनुश्का फिल्म जीरो में नजर आई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर पर बात करते हुए अनुष्का ने बताया कि पिछले तीन से साल से उनका शेड्यूल कितना व्यस्त चल रहा है और आखिर क्यों उन्हें कई अच्छी फिल्में भी छोड़नी पड़ीं। अनुष्का ने बताया, श्पिछले तीन साल से मैं फैशन में काम कर रही थी और मेरा शेड्यूल बहुत व्यस्त चल रहा था। मुझे जो रोल मिल रहे थे, वे बहुत ही डिमांडिंग थे। एक ही साल में परी, सुई धागा और जीरो जैसी फिल्में करना आसान नहीं है।
सभी अलग तरह की हैं और सबके लिए काफी तैयारी की जरूरत होती है। अच्छे रोल के लिए आपको बैठकर सोचने और फिर फैसला लेने की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि मैं अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी हूं, जहां सिर्फ खानापूर्ति के लिए फिल्में साइन नहीं कर सकती। अनुष्का की मानें तो एक साथ दो भूमिकाओं के लिए समय देना एक एक्टर के लिए बहुत जरूरी होता है। बकौल एक्ट्रेस, मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं। साथ ही पीछे पलटकर यह भी देखना चाहती हूं कि मैंने क्या किया? मैं अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हूं। मैंने वही किया, जो हमेशा से करना चाहती थी। मैंने अपने लिए अलग तरह की फिल्में और रोल चुने।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat