बैंक में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. यूनियन बैंक ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को देश में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है. इस भर्ती के जरिए जो भी उम्मीदवार चयनित होगा उसे 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा.
कुल पद:
200
पद का नाम:
क्रेडिट ऑफिसर
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है.
उम्र:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वेतन:
इस भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों के लिए पे स्केल 31705 रुपये से 45950 रुपये का निर्धारित किया गया है.
आवेदन शुल्क:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस के तौर पर भी देना होगा. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा.
ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ibps.sifyitest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आखिरी तारीख:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2017 है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat