ब्रेकिंग:

जब सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी और चाची मेनका गांधी का हुआ आमना सामना

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बृहस्पतिवार को रोड शो करने सुल्तानपुर पहुंचीं. यहां कांग्रेस के संजय सिंह के सामने बीजेपी की मेनका गांधी मैदान में हैं. ये पहला मौक़ा है जब गांधी परिवार के किसी उम्मीदवार के ख़िलाफ़ सीधा प्रचार करने गांधी परिवार का एक सदस्य मैदान में उतरा है. बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी और मेनका गांधी का आमना सामना हो गया. सुल्तानपुर की पतली सड़कों पर प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान जाम लगा तो चाची मेनका गांधी की गाड़ी फंस गईं. दरअसल प्रियंका गांधी का रोड शो सुलतानपुर शहर में दरियापुर ओवरब्रिज के पास से शुरु होकर बाधमंडी, राहुल चौराहा, लालडिग्गी चौराहा, प्रधान डाकघर चौराहा, जिला अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए मालगोदाम तिराहे पर समाप्त होना था.

जब प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ उसी दौरान केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा से लौट रही थीं और इस प्रकार से दोनों का काफिला एक दूसरे के सामने आ गया. इस दौरान प्रियंका ने हाथ हिला कर मेनका का अभिवादन किया. पल भर के लिए दोनों अपनी अपनी गाड़ियों में आमने सामने हुईं फिर अपनी अपनी राह निकल गईं. आपको बता दें कि मेनका गांधी पिछली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ी और जीती थीं. इस बार बेटे वरुण की सीट सुल्तानपुर पर से उनकी अदला बदली हुई है. मेनका गांधी से जब यह पूछा गया कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रियंका उस क्षेत्र में गई हों जहां से वे या वरुण चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन इस बार वह सुल्तानपुर आई हैं, तो मेनका ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Loading...

Check Also

श्रीनगर – कटरा एक दिवसीय भारत एक्सप्रेस ट्रेन 29 अक्टूबर से रियासी स्टेशन पर रुकेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रियासी, जम्मू : बुधवार, 29 अक्टूबर, 2025 को रियासी जिले के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com