नई दिल्ली: क्या इन चुनावों में पैसे और ग्लैमर का बोलबाला पहले से ज़्यादा बढ़ गया है? ख़ुद कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी सपा के टिकट पर लखनऊ से चुनाव मैदान में हैं और पांचवे दौर की सबसे अमीर उम्मीदवार साबित हो रही हैं. लखनऊ सीट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चुनौती देने उतरीं सपा उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा पांचवे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. अपने चुनावी हलफनामे में पूनम सिन्हा ने कुल 193 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. इसमें 27.27 करोड़ चल संपत्ति है और 166.26 करोड़ की अचल संपत्ति है. पूनम शत्रुघ्न सिन्हा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
अब तक वे सार्वजनिक जीवन में बहुत सक्रिय नहीं दिखी हैं. माना जा रहा है कि सपा उनकी मार्फ़त शत्रुघ्न सिन्हा की शोहरत से फ़ायदा उठाने की कोशिश में है. इलेक्शन वॉच के हेड अनिल वर्मा ने कहा कि अमीर लोग शोहरत और सत्ता के लिए राजनीति में आ रहे हैं. अमीर उम्मीदवारों की सूची में सीतापुर के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्र 177 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा 77 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इस दौर का हर चौथा उम्मीदवार करोड़पति है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat