श्रावस्ती। जनपद में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव उसी के घर के कमरे मे लगी कुण्डी से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए तहरीर दी है। घटना श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर के क्षेत्र असनहरिया गाँव की है जहाँ पर पूनम देवी पत्नी शारदा प्रसाद (उम्र 27वर्ष) की रविवार की देर शाम को अपने ही घर के कमरे मे लगी कुण्डी से लटकती हुई लाश मिली, सूचना पाकर मौके पर पहुँची। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।
इस सम्बंध में विवाहिता के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली के गोझवा निवासी रक्षाराम ने बताया कि उनकी पुत्री पूनम देवी की शादी लगभग आठ वर्ष श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के असनहरिया गाँव के निवासी शारदा प्रसाद से हुई थी।शादी के बाद से मेरी पुत्री को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था,और आज उसी के चलते उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या के रूप दिखाया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।इस सम्बंध में विवाहिता के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
संदिग्ध हालात में कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat