ब्रेकिंग:

पाकिस्तान में क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाकर किया धमाका, 20 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत क्वेटा शहर में शुक्रवार तड़के एक सब्जी बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए। मारे गए ज्यादातर लोगों में से कई हजारा समुदाय के थे। पुलिस ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) धमाका हुआ। उसे बाजार में सब्जियों के बीच छिपा कर रखा गया था। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के हजारागंजी इलाके में हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों में से कम से कम आठ लोग हजारा समुदाय के थे। सुरक्षा बलों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रजाक चीमा ने मीडिया को बताया कि फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) के एक अधिकारी समेत 20 लोगों की जान गई है। विस्फोट में हजारा समुदाय को निशाना बनाया गया था। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी है। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट की निंदा की और घटना पर रिपोर्ट मांगी। क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा के अनुसार, ये हमला हजरा समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

मृतकों में 8 हजरा समुदाय के ही बताए जा रहे हैं जबकि इसमें एक जवान भी मारा गया है। डीआईजी के अनुसार मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब क्वेटा के हजरीगंजी को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी यहां पर कई धमाके हो चुके है। ये क्षेत्र अधिकतर सब्जी, फल की दुकानों से भरा हुआ है। घायलों को बोलान मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रांत के मुख्यमंत्री को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल ने ब्लास्ट की निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Loading...

Check Also

राज्यमंत्री असीम अरुण ने सर्वाेदय विद्यालय, इटौरा के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड एवं सिल्वर विजेताओं का किया सम्मान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com