भोजपुरी सिने जगत में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को सुपरहिट माना जाता है। दोनों भोजपुरी स्टार का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की बॉन्डिंग देखकर दर्शकों का प्यार भरपूर मात्रा में मिल रहा है। तीन दिन पहले यूट्यूब पर इस गाने को अपलोड किया गया था। जिसे अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने के बोल हैं, ‘ओढ़नी के रंग हरियर बा, लगे लाइन क्लियर बा’।
इस गाने को खुद खेसारी ने आवाज दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों कलाकारों का यह सुपरहिट गाना उनकी आने वाली फिल्म का है। खेसारी और काजल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर के अनुसार इसकी कहानी वृद्धाश्रम के आस-पास घूमती है।
फिल्म के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि बड़े बुजुर्गों को परेशान करने वालों का अंजाम बुरा होता है। फिल्म में खेसारी एक वृद्धाश्रम के लिए विलेंस से लोहा लेते नजर आएंगे। खेसारी के साथ इस फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी काजल राघवानी समाज की एक बड़ी समस्या को लेकर इस फिल्म को बनाई गई है। खेसारी लाल के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बनाएगी। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के सबजेक्ट के साथ डायरेक्टर और खेसारी लाल यादव कितना न्याय कर पाते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat