ब्रेकिंग:

इमरान के मंत्री ने महंगाई से बचने की दी अनोखी सलाह, सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक

पेशावर: आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई की मार से बचने के लिए खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा स्पीकर मुस्ताक गानी ने अनोखी सलाह दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। मुस्ताक ने कहा, मंहगाई के दौर में लोगों को रोटियों की संख्या कम कर देनी चाहिए। मीट द प्रेस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, दो रोटी के बजाय एक रोटी ही खाएं। मुस्ताक ने पाकिस्तान के ऊपर भारी-भरकम कर्ज और मौजूदा संकट का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को दो रोटी के बजाय एक रोटी खानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा समय आएगा जब आपको एक या दो रोटी नहीं बल्कि अढाई रोटियां खाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने नया फार्मूला बताते हुए कहा, अगर एक व्यक्ति एक दिन में दो रोटी खाता है और अगर वह इसे घटाकर एक रोटी ही खाता है तो वह अगले दिन दो से तीन रोटियां खाने में समर्थ हो सकता है। जल्द ही उनके बोल पाकिस्तानी अखबारों की सुर्खियां बन गए और लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। यहां तक पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टों ने कहा, नया पाकिस्तान के बारे में तो पता नहीं पर ये महंगा पाकिस्तान जरूर है। ट्विटर पर लोगों को ये तर्क बिल्कुल समझ नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, अपना डाइट प्लान अपने पास रखो। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल पूछा कि आपने महंगाई के दौर में कितनी रोटियां कम कर दी हैं? वहीं, कुछ लोगों ने पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए सवाल किए।

Loading...

Check Also

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहद से जुड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए पहुंचे डेनमार्क

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / स्कैंडिनेविया – डेनमार्क : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com