बेंगलुरू:आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों ने कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर बृहस्पतिवार को तड़के छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा हासन में पीडब्ल्यूडी मंत्री एच डी रेवन्ना के करीबी सहयोगियों नारायण रेड्डी, अश्वथ गौड़ा और राया गौड़ा के आवासों पर भी छापे मारे गए। रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्जवल हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। छापेमारी की निंदा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, आयकर विभाग की छापेमारी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असली सर्जिजकल स्ट्राइक सामने आ गई है।
आयकर विभाग के अधिकारी बालकृष्ण को संवैधानिक पद की पेशकश ने प्रतिशोध के खेल में प्रधानमंत्री की मदद की। चुनाव के समय विरोधियों को परेशान करने के लिए भ्रष्ट मशीनरी, भ्रष्ट अधिकारियों का उपयोग अत्यधिक निंदनीय। जनता दल सेक्यूलर के नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों की तीन टीमों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास और उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर छापे मारे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही राज्य में कांग्रेस और जद (एस) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जताई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat