बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और दीपिका पादुकोण की गिनती टॉप स्टार्स में की जाती है। लेकिन बावजूद इसके अभी तक दोनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं की है। हाल ही में अब ऐसा आज तक क्यों नहीं हो पाया है इसका खुलासा खुद सलमान ने कर दिया है। सलमान ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि मैं खुद भी हैरान हूं कि वह दीपिका के साथ कब काम करेंगे। दीपिका एक बड़ी स्टार है तो इसके लिए मजबूत स्क्रिप्ट होनी चाहिए, जिसकी वजह से उनका मेरे साथ करना संभव हो सके। अभी तक ऐसा कुछ नहीं है।
अब तक हमारी कास्टिंग को लेकर कोई सामने नहीं आया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी भी नजर आएंगी। वहीं, दीपिका इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं। ये एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। मैं खुद भी हैरान हूं कि वह दीपिका के साथ कब काम करेंगे। दीपिका एक बड़ी स्टार है तो इसके लिए मजबूत स्क्रिप्ट होनी चाहिए, जिसकी वजह से उनका मेरे साथ करना संभव हो सके। अभी तक ऐसा कुछ नहीं है। अब तक हमारी कास्टिंग को लेकर कोई सामने नहीं आया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat