एटा। जिला मजिस्ट्रेट आईपी पांडेय ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप के तहत मतदान के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट प्रांगण से मतदाता जागरूकता रथ को विधिवत हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने इस दौरान कहा कि मतदाता जागरूकता रथ को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा रहा है, मतदाता जागरूकता रथ में ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स को भी भेजा जा रहा है, जो क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे। मतदाता जागरूकता रथ पर तैनात कर्मचारियों को डीएम ने कहा कि उनके द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन विधानसभा क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक ग्रामों में भ्रमण करते हुए मतदान के प्रति जागरूकता लाई जाए।डीएम आईपी पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना तो है ही, साथ ही जिले में होने वाले मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाना है।
इसके लए आवश्यक है कि क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्हें मतदान की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी जाए, ईवीएम के संचालन के बारे में भी मतदाता जागरूकता रथ पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जागरूकता लाई जाए। लोगों में यह भी जागरूकता लाई जाएगी कि इस बार आयोग द्वारा केन्द्र पर विशेष रूप से मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं हेतु केन्द्र पर व्हीलचेयर आदि के साथ ही केन्द्र पर धूप से बचाव हेतु सैड की भी व्यवस्था की जा रही है, इस बार केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान एडीएम प्रशासन केपी सिंह, एआरओ अरूण कुमार, नन्दलाल सिंह, शिव सिंह, प्राचार्य डायट मनोज गिरि, डीआईओएस एनडी वर्मा, सहायक निदेशक सूचना यतीश चन्द्र गुप्ता, स्काउट गाईड शिक्षक, भारी संख्या में छात्र छात्राएं, कलक्ट्रेट कर्मचारीगण आदि मौजूद थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat