ब्रेकिंग:

“चाहे संगीत हो या सिनेमा, अरिजीत दिल से एक सूफी हैं”: फिल्मों की ओर अरिजीत सिंह पर बोले दिब्येंदु भट्टाचार्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अरिजीत सिंह, वह आवाज़ जिसने प्यार, विरह, तड़प और उम्मीद को चुपचाप एक पूरी पीढ़ी की धड़कनों से जोड़ दिया, ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है। यह खबर उनके निजी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए सामने आई और इसने पूरी इंडस्ट्री और दुनियाभर के प्रशंसकों को चौंका दिया।

एक भावुक संदेश में अरिजीत ने अपने अब तक के सफर परआभार जताते हुए लिखा, “मैं अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लेने वाला हूँ। मैं इसे यहीं समाप्त कर रहा हूँ। यह एक खूबसूरत यात्रा रही।”

उनकी आगामी हिंदी निर्देशन परियोजना, एक जंगल एडवेंचर फिल्म, पहले से ही चर्चाओं में है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा और अरिजीत के बेटे मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे एक नई और दिलचस्प ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में। इस फिल्म का सह-निर्माण अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने महावीर जैन के साथ मिलकर किया है।

शांतिनिकेतन में शूट हो रही इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक विशेष भूमिका भी होगी, जबकि वरिष्ठ अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य एक अहम् किरदार निभा रहे हैं। अरिजीत और कोयल ने मिलकर इसकी पटकथा लिखी है और सूत्रों के मुताबिक फिल्म पैन-इंडिया रिलीज़ से पहले कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जाएगी।

यह बदलाव अरिजीत के लिए बिल्कुल नया नहीं है। वर्ष 2018 में उन्होंने बंगाली फिल्म सा का निर्देशन किया था। यह एक ऐसी काव्यात्मक कमिंग-ऑफ-एज कहानी है, जो एक बच्चे और संगीत के रिश्ते पर आधारित थी।

फिल्म का हिस्सा रहे अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य ने सेट पर अरिजीत की मौजूदगी के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने कहा, “मैं अरिजीत को एक सूफी के रूप में देखता हूँ। चाहे वे गा रहे हों या फिर निर्देशन कर रहे हों, वे पूरी तरह सूफी हैं। एक निर्देशक के रूप में वे बेहद शांत रहते हैं।”

गायन से दूर जाने के अरिजीत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिब्येंदु ने कहा, “मैं उनके गायन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ और सच में मानता हूँ कि वे दुनिया के बेहतरीन गायकों में से एक हैं।”

दिब्येंदु भट्टाचार्य- अनदेखी फ्रैंचाइज़ के डीएसपी बरुण घोष, पोचर, रॉकेट बॉयज़ के भावनात्मक रूप से जटिल रज़ा और मिशन रानीगंज जैसे दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। वे हर फ्रेम में गहराई, सच्चाई और शांत तीव्रता लेकर आते हैं। ऐसे में उस्ताद अरिजीत सिंह के निर्देशन में उन्हें एक नए अवतार में देखना निश्चित ही बेहद दिलचस्प होगा।

Check Also

वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक तिमाही एनआईआई 1,000 करोड़ रुपए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड [BSE: 542904; NSE: UJJIVANSFB] …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com